Mp Weather Update : सीएम शिवराज ने भारी बारिश के चलते किया अलर्ट जारी, प्रदेशवासियों से की ये अपील

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 17, 2023

Mp Weather Update : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में हो रही बारिश के कारण खराब हालात की समीक्षा बैठक देर रात की। बता दे कि उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि, प्रदेश में हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आगे और भी बारिश की संभावना है, इसलिए प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि, गुना से लौटकर बारिश से प्रभावित जिलों की चर्चा की है, जैसे कि खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर।

साथ ही कहा कि NDRF और SDRF टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। और सेना और एयरफोर्स की मदद भी ली जाएगी अगर जरूरत पड़ी तो। इसके अलावा, वे बुरहानपुर और इंदौर जिलों के अफसरों से भी हालात की जानकारी लेंगे और आम लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। मौसम विभाग ने भी बारिश के आगे की संभावना जताई है, इसलिए लोगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है।