बारिश के चलते बदला गया ‘आदि शंकराचार्य’ प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम, अब 21 सितंबर को होगा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 16, 2023

मध्यप्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार मुस्लिम आधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से जनजीवन अस्त्र व्यस्त है सड़कों पर पानी भर चुका है इतना ही नहीं ज्यादा पानी गिरने की वजह से निचले इलाकों को खाली करवाना पड़ा है नर्मदा गजल तारा भी काफी ऊपर आ चुका है।

अभी तक जो डेम,तालाब खाली पड़े थे वह सभी दो दिन की बारिश में पूरी तरह से भर चुके हैं। बारिश ने 2 दिन में ही अपने अधूरे कोटे को पूरा कर दिया है। इस बीच कई कार्यक्रमों को भी बदलना पड़ा है। बता दें कि, 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में स्थित भगवान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण होना था। जिसको लेकर तमाम तैयारियां भी कर ली गई थी


लेकिन प्रदेश में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश को देखते हुए इस कार्यक्रम को आप 21 सितंबर को रखा गया है। इस विषय में खुद प्रदेश के मुख्य शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, भगवान महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर की आशीर्वाद से आज नर्मदा स्थित डैम भर गए हैं ।

प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए हम ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्यजी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 18 सितंबर के स्थान पर 21 सितंबर को करने जा रहे हैं। ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम स्थल पर जारी समस्त धार्मिक अनुष्ठान अब 21 सितंबर तक अनवरत जारी रहेंगे। अब आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण 21 सितंबर को किया जाएगा।