आदित्य बिड़ला समूह ‘बिरला ओपस’ के नाम से पेंट व्यवसाय की करेगा शुरुआत

RitikRajput
Published on:

मुंबई, 2023। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने पेंट्स व्यवसाय के लिए ब्रांड के नाम ‘बिरला ओपस’ की घोषणा की। बिड़ला ओपस को वित्तीय वर्ष 24 की चौथी तिमाही तक बाजार में लॉन्च करने की योजना है। ग्रासिम डेकोरेटिव पेंट्स के सेगमेंट में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक पूरी श्रृंखला पेश करेगा।

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, “डेकोरेटिव पेंट में हमारा प्रवेश एक स्ट्रेटेजिक पोर्टफोलियो चॉइस है जो हमें इस तेजी से बढ़ते हुए बाजार में प्रवेश करने और भारतीय उपभोक्ताओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम बनाता है। हमारा पेंट्स व्यवसाय आदित्य बिड़ला ब्रांड की शक्ति और विश्वास पर आधारित होगा। बीते दो साल में कंपनी ने इस बिजनेस की एक मजबूत बुनियाद बनाई है।

इस सेगमेंट में आने वाले सालों में हमारा लक्ष्य नंबर 2 प्रॉफिटेबल कंपनी बनना है। लॉन्च से पहले ग्रासिम ने प्रमुख मेट्रो शहरों में इसकी सफल पायलट टेस्टिंग की थी। कंपनी पहले ही महाराष्‍ट्र में एक कटिंग एज R&D प्‍लांट लगा चुकी है।

ग्रासिम ने पेंट्स बिजनेस में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। कंपनी के हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के स्‍टेट ऑफ द आर्ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट की 133.2 करोड़ लीटर सालाना क्षमता है। देशभर की डिमांड पूरी करने की क्षमता है। बता दें, भारत में डेकोरेटिव पेंट्स इंडस्ट्री करीब 70,000 करोड़ रुपये की है. सालाना आधार पर इंडस्‍ट्री डबल डिजिट ग्रोथ से बढ़ रही है। कंज्यूमर डिमांड और सरकार के ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ पुश से इंडस्‍ट्री को सपोर्ट मिल रहा है।