खजराना गणेश के भक्तों को मिलेगा गरमा गरम भोजन

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 16, 2023

हाल ही में सुठीबाई छाबछारिया ट्रस्ट द्वारा खजराना गणेश मंदिर में भोजन शाला का विस्तार किया गया है। अब इस भोजशाला में एक साथ लगभग 500 भक्त भोजन कर सकेंगे। भक्तों को गरमा गरम भोजन मिल सके इसके लिए भी प्रबंध समिति द्वारा व्यवस्था की जा रही है।

खजराना गणेश मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि भोजन शाला में भोजन परोसने के लिए पांच आधुनिक ट्रालियां बनवाई गई हैं। इन ट्रालियों में ज्यादा देर तक भोजन गरम रहे ऐसी व्यवस्था की गई है। शुक्ला ने बताया कि इन ट्रालियों में गर्म पानी भरा जाएगा जिससे लगभग 1 घंटे तक इसमें परोसने के लिए रखा गया भोजन गर्म रहेगा।

अभी भोजन परोसने के लिए जिन ट्रालियों का इस्तेमाल किया जाता है उनमें भोजन काफी जल्दी ठंडा हो जाता है। शुक्ला ने बताया कि पोलो ग्राउंड स्थित एक फेब्रिकेशन फार्म द्वारा इन ट्रालियों को विशेष रूप से तैयार किया गया है।