“ऑपरेशन प्रहार” : इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 15, 2023

इन्दौर – शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम व थाना गांधी नगर को चेकिंग के दौरान एमार ग्रीन्स के पास सुपर कॉरिडोर गांधी नगर इंदौर की तरफ 1 लाल काले रंग की अपाचे पर एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखा जिसको पुलिस ने रोक कर चेक किया गया, जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम (1).मोहित शर्मा निवासी नंदन नगर थाना चंदन नगर इंदौर का होना बताया ।

"ऑपरेशन प्रहार" : इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 205 ग्राम (कीमत करीब 20 लाख रुपए) व 01 मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गांधी नगर पर अपराध धारा 8/21 Ndps एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस द्वारा आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के स्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।