कोरोना से बचाव के लिए MP में चलेगा ‘मेरी होली मेरे घर’ अभियान

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : जनप्रतिनिधि,अधिकारी मास्क लगाएं, “मेरी सुरक्षा मेरा मास्क” स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी भी पोस्ट करें। इसके साथ ही सीएम ने कहा 23 मार्च लोगों को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मास्क लगाकर,मास्क लगाने की समझाइश दें। उन लोगों को रोकें, टोकें जिन्होंने मास्क नहीं लगाए। धर्मगुरु सहयोग करें।

कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील करें जनता से साथ ही विधायक ,सांसद नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें व सामाजिक संगठन सक्रिय हों एन एस एस,एन सी सी के कार्यकर्ता जुटें।