Numerology 15 September : अंक ज्योतिष एक विशेष तरह का ज्योतिष अध्ययन होता हैं। जिसमें हम जातक की राशि के अनुसार नहीं बल्कि जातक के जन्म दिनांक से प्राप्त किसी एक संख्या के अंकों से प्राप्त मूलांक को न्यूमरोलॉजी अर्थात अंक शास्त्र कहा जाता हैं। जहां हम जातकों के भविष्य के विषय में जानते हैं। साथ ही इस चीज का पता करते हैं कि जातकों के ग्रह और नक्षत्र किस दिशा में भ्रमण कर रहे हैं और किस दिशा से वक्री और मार्गी हो रहे हैं। इन सब चीजों का आंकलन मूलांक फल कहलाता है।
मूलांक 1
इन मूलांक वाले जातकों के लिए आज का समय रहेगा काफी ज्यादा शुभ। जीवन में आ रहे कठिन पड़ावों से मिलेगी राहत। जल्द ही आपकी उन्नति के द्वार खुलने वाले है। ईश्वर पर भरोसा रखते हुए अपने सभी कार्यों को गति दें। आपके जीवन में आए दोहराओं को आपका शांत चित्त ही हल कर सकता हैं। अन्यथा अपने दिल की सुने फिर कोई ठोस कदम उठाएं। आज मिलेंगे पदोन्नति के नए अवसर।
मूलांक 2
मूलांक 2 वाले जातकों को अपने दैनिक जीवन में आए नए और अलग अवसरों को पहचान कर ही आगे बढ़ना होगा, तभी आपके सोचे समझे कार्य पूर्ण हो सकेंगे। अपने व्यवसाय में होने वाले नए परिवर्तन को फिलहाल गोपनीय ही रखें, नहीं तो आपका काम ठप हो सकता है। साथ ही आपकी जग हंसाई भी हो सकती है। इस हेतु अपनी नवीन योजनाओं को किसी के साथ भी साझा न करें। इसी में आपका हित हैं।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन कठिनाई भरा व्यतीत हो सकता हैं। आज आपके द्वारा किए गए सभी कार्य खराब हो सकते हैं। साथ ही आपकी किसी बड़े अफसर से बहसबाजी आपकी नौकरी को दुविधा में डाल सकती हैं। आपको चाहिए की आज के दिन आप किसी से भी किसी भी तरह की कोई बातचीत न करें। सयमशील बने रहें। वरना आपको अपनी अच्छी खासी जॉब से हाथ धोना पड़ सकता हैं।