इंदौर : NEET की छात्रा के साथ गलत हरकत करने वाले कोचिंग टीचर्स पर केस दर्ज

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 14, 2023

इंदौर, मध्यप्रदेश : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रही 17 साल की एक छात्रा ने इंदौर में अपने दो कोचिंग टीचर्स पर गलत आचरण के आरोप में पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छात्रा से गलत हरकत करने वाले दो कोचिंग टीचर्स पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है।

बता दे कि, यह घटना तुकोगंज क्षेत्र का है, जहां छात्रा ने आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले करवाया है। आरोपी टीचरों में से एक टीचर फरार है जबकि दूसरे टीचर ने छात्रा के परिजनों के खिलाफ मारपीट के साथ लोकल कानून का उल्लंघन करना बताया है।

इंदौर : NEET की छात्रा के साथ गलत हरकत करने वाले कोचिंग टीचर्स पर केस दर्ज

इस घटना के संदर्भ में, छात्रा ने बताया कि, उसे तीन महीनों तक आरोपी टीचरों की गंदी हरकतों को बर्दाश्त करना पड़ा, लेकिन जब उसे जान से मारने की धमकी मिली, तो उन्होंने खुद को सुरक्षित करने के लिए पुलिस से शिकायत की। छात्रा ने इस घटना को अपने परिवार के साथ साझा किया और उन्होंने आरोपी टीचर को पुलिस के पास पहुंचाया।

दरअसल, बुधवार को छात्रा के परिजनों ने आरोपी टीचर शैलेंद्र (29 साल) को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया और पीटते हुए थाने ले गए। इस घटना के बाद, आरोपी टीचर के परिजन भी छात्रा के परिजनों के खिलाफ मारपीट के साथ लोकल कानून का उल्लंघन करना बता रहे है। इस मामले में न्यायिक कदम उठाने के बाद, घटनाक्रम हाईकोर्ट के सामने आया है और अब अधिक जांच की जा रही है।

इस मामले में सीधे संदर्भ में छात्रा की तथ्यों का पालन किया गया है, और पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया को जारी रखा जा रहा है।