सरकार का बड़ा ऐलान, लाखों महिलाओं को मिलेगा लाभ, इन्हें दिया जाएगा मुफ्त गैस सिलेंडर

Share on:

गैस सिलेंडर में छठ के बाद अब बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता को बड़ा तोहफा दिया गया है। बता दें कि, सरकार ने ऐलान करते हुए देश की तकरीबन 75 लाख महिलाओं को फ्री एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया है। बता दें कि उज्जवला स्कीम के दूसरे चरण में इसकी मंजूरी दी गई है।

बता दें कि, उज्जवला स्कीम का फायदा देश की लगभग 10 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को दोगे से मुक्ति दिलाने और रसोई को क्लीन बनाने को लेकर उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी जिसका लाभ आज करोड़ महिलाएं ले रही है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर पर 200 की सब्सिडी का ऐलान किया गया था।

इसके बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कल छठ 400 की मिल गई है। गौरतलब है कि, साल 2016 में सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी। तब 5 करोड़ कनेक्शन देने के लक्ष्य रखे गए थे लेकिन यह लक्ष्य को धीरे-धीरे बढ़कर 8 करोड़ की गई और आज देश की लगभग 10 करोड़ महिलाएं उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रही है।

सरकार की तरफ से जो 75 लाख कनेक्शन देने की योजना बनाई है इन्हें आने वाले 3 साल में वितरित किया जाएगा इसके लिए सरकारी खजाने से तकरीबन साडे 1600 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे कनेक्शन के साथ में पहले गैस सिलेंडर मुफ्त में भर के दिया जाएगा साथ ही गैस चूल्हा दिया जाएगा जो कि पहले भी उज्ज्वला योजना में दिया जाता था। इतना ही नहीं उज्ज्वला योजना कनेक्शन पर 2200 की सब्सिडी दी जाएगी।