निपाह वायरस: केरल में जारी हुआ अलर्ट, निपाह वायरस से 2 की मौत, केरल में अब मास्क पहनना हुआ जरूरी !

RishabhNamdev
Published:

कोझिकोड, केरल: केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के कारण दो लोगों की मौत होने के बाद, बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए जिले के आसपास कन्नूर, वायनाड, और मलप्पुरम में अलर्ट जारी किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है, और यहां के व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

वही जानकारी के मुताबिक, कोझिकोड के जिला अधिकारी ने यह आदेश दिया है कि सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक, और सरकारी संस्थानों को बंद रखा जाए, और सिर्फ़ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खोला जाए।

निपाह वायरस के चलते केरल में 4 मामले आ गए है, स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में इस बारे में बताया कि पुणे से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की टीम अब केरल में निपाह वायरस की जांच करने के लिए आएगी। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में NIV की टीम चमगादड़ों का सर्वे भी करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने विधायकों, जिला अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की
इससे पहले केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार की रात इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसमें सभी विधायकों, जन प्रतिनिधियों, जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निपाह वायरस से निपटने के लिए जरूरी प्रयासों को लेकर चर्चा हुई।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम जारी है। इंडियन काउंसिल और मेडिकल रिसर्च (ICMR) से हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी बातचीत की और राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की उपलब्धता का आश्वासन दिया।