भारत की पहली बायो साइंस फिल्म ‘The Vaccine War’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 12, 2023

The Vaccine War Release Date: कोरोना महामारी को आज भी कोई नहीं भुला पाया है, जिसने दुनिया भर में करोड़ों जिंदगियों को छीन लिया। आज भी बहुत से परिवार कोरोना के दर्द को भुला नहीं पाए हैं। किसी का भाई किसी का पिता किसी की मां किसी की बहन किसी का तो पूरा परिवार ही इस महामारी में उजड़ गया। ऐसे में कोरोना महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन का निर्माण किया गया।


जिसकी बदौलत लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सका ऐसे में भारत की पहली बायो साइंस फिल्म द वैक्सीन वॉर काफी ज्यादा चर्चाओं में है, जो कि इसी महीने रिलीज होना है। लेकिन, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो की काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है ट्रेलर देख कर आप समझ सकते हैं कि आप फिल्म कितनी ज्यादा हकीकत को बयां करती है।

भारत के साइंटिस्टों ने दिन-रात एक कर वैक्सीन का निर्माण किया जिसकी बदौलत पूरी दुनिया भर में भारत का डंका भी बच्चा और लाखों जिंदगियां को बचाया जा सका। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें आपको जिसमे पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर, अनुपम खेर और राइमा सेन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है।