विवादों में घिरे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इस समाज ने की FIR की मांग, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 12, 2023

Pandit Dhirendra Krishna Shastri : पर्ची वाले चमत्कार को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हाल ही में दिव्या दरबार के दौरान उपयोग किए गए सामाजिक टिप्पणी को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

इतना ही नहीं आप पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर मांग उठ रही है इसको लेकर ज्ञापन भी सोपा गया है। बता दें कि, राजस्थान के सीकर जिले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगा हुआ है। इस दौरान उन्होंने वंशकार समाज पर एक टिप्पणी कर दी थी।

जिससे समाज काफी क्रोधित है और उन्होंने अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उचित कार्यवाही करने को लेकर दमोह जिले में तेंदूखेड़ा ब्लाक के वंशकार समाज के द्वारा तेंदूखेड़ा तहसीलदार ब्रजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में इस बात की भी जानकारी लिखी हुई है कि उन्हें किस बात से नाराजगी है। दरअसल, सीकर में चल रहे दिव्या दरबार के दौरान एक युवक ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कहा कि वह ब्राह्मण है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम बसोर हूं। पंडित जी का इस शब्द को उपयोग करना वंशकार समाज को पसंद नहीं आया है ऐसे में उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है।