इंदौर : मध्यप्रदेश का इंदौर शहर अपनी स्वच्छता को लेकर दुनिया भर में जाना जाता है। अब तक इंदौर शहर 6 बार स्वच्छता में नंबर वन पर रहा है। बाहर से आने वाले लोग इंदौर की स्वच्छता को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं। इंदौर एक ऐसा शहर है जहां पर 24 घंटे सफाई मित्र काम करते हुए नजर आते हैं।
बता दें कि, इंदौर की सड़क और गालियां आपको दूसरे शहरों की अपेक्षा साफ सुथरी नजर आती है यही कारण है कि इंदौर को 6 बार नंबर वन का खिताब मिल चुका है। देश के एसजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर की स्वच्छता की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने इंदौर को एक दौर बताया है। लेकिन हाल ही में फोन-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद अब बवाल मत चुका है।
एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अशनीर ग्रोवर ने इंदौर के स्वच्छता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इंदौर में स्वच्छता सर्वे को खरीदा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्हें इंदौर से ज्यादा भोपाल पसंद आता है। उनके इस विवादित बयान के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उचित कार्रवाई करने की जानकारी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने मानहानि का नोटिस भी भेजने की बात कही है।
जानकारी के लिए बता दें कि,अशनीर ग्रोवर इंदौर में आयोजित हुए ट्रेड फेयर एंड बिजनेस कॉन्क्लेव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जमकर तारीफ की ऐसा में कुछ लोगों ने उनसे सवाल कर लिया कि इंदौर से और यहां के लोगों से क्या नाराजगी है। ऐसे में उन्होंने कहा कि वह बार-बार इंदौर की स्वच्छता के बारे में सुन रहे हैं।
अशनीर ग्रोवर के इस तरह के जवाब के बाद युवक ने उन्हें इंदौर की स्वच्छता की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने सर्वे खरीदा है। अशनीर ग्रोवर कैसे बयान के बाद अब लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस दौरान उन्होंने इंदौर की स्वच्छता पर भी सवाल उठाते हुए काफी कुछ बातें कही है जिसके बाद अब महापौर ने इस बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित कार्यवाही की जानकारी दी है।
इंदौर की साफ सफाई के अलावा नाइट कलर को लेकर भी अशनीर ग्रोवर ने काफी कुछ कहा है इस मामले में भी उन्होंने भोपाल की तारीफ की है और इंदौर में नाइट कलर में होने वाले मामलों को लेकर भी कहा है अब इन सब के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि वीडियो के आधार पर मानहानि का नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है साथ ही FIR भी दर्ज करवाई जाएगी।