आज बीजेपी की बड़ी बैठक, केंद्रीय नेतृत्व ने मप्र के नेताओं को दिल्ली बुलाया, दूसरी सूचि पर हो सकती है चर्चा

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 11, 2023

Mp Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में पार्टियों में टिकट को लेकर खीच तान देखी जा रही है।

बता दे कि, बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट अगस्त में जारी की थी। जिसके बाद पार्टी में नेताओं का रूठना मनाना लगा हुआ था। इसी बीच अब आज फिर दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मप्र के नेताओं को दिल्ली में बुलाया। जिसमे सीएम शिवराज सिंह चौहान व वीडी शर्मा भोपाल से दिल्ली रवाना हो सकते है। जानकारी के अनुसार बीजेपी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है। साथ ही 13 को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले टिकटों पर चर्चा होने की संभावना की जा रही है।

मध्यप्रदेश में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में पक्ष-विपक्ष का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है। इसको लेकर आये दिन दोनों दल उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे है।