गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत महाकाल मंदिर पहुंचे, भस्म आरती में हुए शामिल

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 11, 2023

Ujjain : उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के भादौ महीने के दूसरे सोमवार की भस्म आरती में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए। बता दे कि, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बाबा महाकाल से सभी के लिए शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की है। वही प्रार्थना की है कि राज्य और देश प्रगति करे।

बाबा महाकाल की आज भादौ माह के दूसरे सोमवार को शाही सवारी निकाली जाऐगी। जो की शाम 4:00 बजे शुरू होगी।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत महाकाल मंदिर पहुंचे, भस्म आरती में हुए शामिल

महाकालेश्वर मंदिर में रविवार तड़के भस्म आरती के दौरान तीन बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध,दही,घी,शक़्कर शहद फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन अभिषेक किया गया।

भांग चन्दन ड्रायफ्रूट और आभूषणों से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया। जिसमे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए।