बंगाल: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, गृह मंत्री कहीं ये बात

Rishabh
Published on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को कुछ दिन शेष बचे है और इन चुनावों को लेकर आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आज बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र जारी किया है, आज गृह मंत्री के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान बंगाल में बीजेपी की कई बड़े नेता शामिल हुए है।

बता दें कि आज बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, बाबुल सुप्रियो, दिनेश त्रिवेदी समेत कई भाजपा नेता मौजूद हुए है।

साथ ही बीजेपी के घोषणा पत्र के जारी करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के लिए कई एलान करते हुए कहा कि- “भाजपा की सरकारें बनने के बाद ही सरकारें संकल्प पत्र पर चलने लगी हैं, आगे उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए हमारे लिए यह संकल्प पत्र बहुत महत्वपूर्ण है, यह सोनार बांग्ला का संकल्प पत्र है।”

बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है अभी हालही में टीएमसी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसके बाद आज बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसके बारे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहां कि “संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का।”

साथ ही आज बीजेपी के इस घोषणा पत्र के साथ ही अमित शाह ने कहां कि- “बीजेपी के इस घोषणा पत्र का मूल उद्देश्य सोनार बांग्ला है, शताब्दियों तक बंगाल ने कई मोर्चों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया, बंगाल हर सेक्टर में आगे रहता था।” साथ ही बीजेपी के इस घोषणा पत्र में बहुत सी योजनाओं के एलान के साथ अनुसूचित जातियों, जनजातियों, किसानों, मछुआरों को लेकर खास वादे किए गए हैं।