इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा पीएम स्व निधि योजना के संबंध में सिटी बस ऑफिस पर समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, एसबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, युनियन बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक के प्रतिनिधि, झोन इंचार्ज, सीओ एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा पीएम स्व निधि योजना के संबंध में समीक्षा के करते हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को योजना का लाभ प्राप्त करने के साथ ही बैंक में लंबित प्रकरणो का बैंक प्रतिनिधियों को बैंक में शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा बैंक प्रतिनिधियो से कहा कि मिशन मोड में पीएम स्वनिधि के लंबित प्रकरणो का निराकरण करे, साथ ही बैंकों में पीएम स्वनिधि के लोन प्रकरणो का निराकरण नही करने पर अनिवार्यतः प्रकरणो का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त सीओ को निर्देश दिये है कि हितग्राहियो को योजना का लाभ मिले इसके लिये कार्य करे, साथ ही समस्त सीओ अपने हितग्राहियेा को संबंधित बैंक में पहुंचाये तथा बैंक प्रतिनिधियो के साथ शिविर में समन्वय कर हितग्राहियो को स्वीकृत लोन राशि का प्रकरण का निराकरण करावे। इसके साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान ऐसे प्रकरण जिनमें हितग्राही द्वारा रुपए 10000 का लोन प्राप्त किया गया था एवं समय सीमा में उसका भुगतान किया गया है ऐसे हितग्राहियों को रुपए 20 हजार के राशि के तथा जिनके द्वारा 20000 के लोन का भुगतान किया जा चुका है उन्हें 50000 का लोन प्रदान करने के संबंध में भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आयुक्त द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियो को व्यापार-व्यवसाय में डिजिटल पेमेंट जिसमें क्यु आर कोड का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिये प्रेरित करने के भी निर्देश दिये गये।