Shivraj Singh Chouhan Announcement for MP Farmers: मध्यप्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश नहीं होने की वजह से ज्यादातर जिलों में फैसले बर्बाद होने की स्थिति पर आ गई है, हालांकि बीते दो-तीन दिन से एक बार फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। लेकिन बहुत से ऐसे जिले हैं, जहां पर फैसले 80% से ज्यादा नष्ट हो चुकी है।
ऐसे में किसानों द्वारा सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि, साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश वासियों को साथ में लगे हुए हैं। उन्होंने अब बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जिनकी फैसले नष्ट हुई है। उनका सर्वे करवाते हुए उचित मुआवजा दिया जाएगा।
इस संबंध में कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा भी जानकारी साझा की गई है। जानकारी के लिए बता दे की पिछले लंबे समय से मध्य प्रदेश के कई चीजों में बारिश नहीं हुई है ऐसे में पथरीली और पठारी इलाकों की फसलें ज्यादा खराब हुई है। इतना ही नहीं, जिन्होंने पहले बोबनी कर दी थी। उन फसलों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
ऐसे में जिन्होंने फसल बीमा करवाया है उन्हें और जिन्होंने नहीं करवाया है उन्हें भी सर्वे कर मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि सरकार की तरफ से कितना मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन जिस तरह से कहा गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 32000 हेक्टियर के हिसाब से मुआवजा मिल सकता है।