इंदौर : पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत, पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु उन्हें प्रतियोंगिता परीक्षाओं की तैयारी व पढ़ाई के लिये एक सर्वसुविधाजनक लाइब्रेरी व माहौल उपलब्ध कराने उद्देश्य से, पुलिस के लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्घाटन आज दिनांक 07.09.2023 को डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण को ध्यान में रखते हुए, इस लर्निंग सेंटर को प्रारंभ किया गया है। यहां पर समसायिक विषयों की विभिन्न पत्रिकाएं, सभी प्रमुख हिन्दी व इंग्लिश समाचार पत्र एवं विभिन्न विषयों की पुस्तकों का संग्रह किया गया है, ताकि बच्चें यहां आकर इनका अध्ययन कर सके व अपने बेहतर करियर हेतु विभिन्न प्रतियोंगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। यहां आने वाले बच्चों को समय- समय पर विषय विशेषज्ञों व पुलिस अधिकारियों द्वारा करियर काउंसलिग भी की जावेगी जिससें कि, बच्चें अपनी प्रतिभाओं के अनुसार, अपने भविष्य के लिये उचित राह चुन सकें।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर की विशेष उपस्थिति में, अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर राजेश हिंगणकर, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर जगदीश डावर, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, शुरू किये गये लर्निंग सेंटर के इस नवाचार की सराहना की।