इंदौर। इंदौर संभाग के खण्डवा में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास का ग्रोथ इंजन और पॉवर स्टेशन बन गया है। यह प्रदेश बीमारू राज्य से अब विकसित राज्य हो गया है। विकास के कई क्षेत्रों में मध्यप्रदेश देश में अव्वल स्थान पर है। यहाँ उर्जा के क्षेत्र में भी नई क्रांति हुई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऐसे व्यक्ति जिनके कच्चे मकान हैं,उन्हें पक्के मकान बनाकर देने के लिये मुख्यमंत्री जनसेवा आवास योजना लागू की जायेगी। इस योजना का क्रियान्वयन शीघ्र ही प्रारंभ होगा। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे परिवारों तथा आवास प्लस के हितग्राहियों को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी तरह की चिंता नहीं करें। मैं शिवराज उनके हर सुख-दुख में सहभागी हूं। उन्हें हर संकट से उबार दिया जायेगा। हर आफत से बाहर निकाल लायेंगे।
इस अवसर पर सांसद वी.डी. शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, सांसद शंकर लालवानी, ज्ञानेश्वर पाटिल तथा गुमानसिंह डामोर, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस,इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, हितानंद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में विकास का ग्रोथ इंजन एवं पॉवर स्टेशन बन गया है। मध्यप्रदेश ग्रीन हाईड्रोजन तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से अब विकसित राज्य हो गया है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है,जो कृषि उत्पादन के क्षेत्र में देश में लगातार 7 बार अव्वल रहा है। प्रदेश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। उर्जा के क्षेत्र में भी यहाँ नई क्रांति हुई है। किसानों को अन्नदाता के साथ उर्जादाता भी बनाया जा रहा है। यह तो विकास का ट्रेलर था, विकास की फिल्म अभी बाकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई दिशा तय कर रहा है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है,जहाँ 44 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाये गये हैं। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने नया रेकार्ड बनाया है। आयुष्मान योजना का भी यहाँ प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज बनाये गये हैं। मध्यप्रदेश में गाँव समृद्ध और सम्पन्न हो रहे हैं। यहाँ हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिल रहा है। फसलों के उचित दाम दिलाने के भी प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने इंदौर से हैदराबाद तक बनाये जा रहे रोड़ का जिक्र करते हुये कहा कि यह रोड़ भी विकास को नई गति देगा। यह रोड़ 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस रोड़ के तहत प्रमुख धार्मिक स्थली औंकारेश्वर की इंदौर से दूरी तीन घण्टे से कम होकर एक घण्टे की हो जायेगी। इसी तरह इंदौर से बुरहानपुर भी मात्र तीन घण्टे में पहुँचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सड़कों का बेहतर विकास हुआ है। प्रदेश में अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। इससे मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल गयी है। इसका पूरा श्रेय मध्यप्रदेश की जनता को जाता है,जिन्होंने हमारी सरकार को चुना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानसून की वर्तमान स्थिति को देखते हुये कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। अन्य क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश आये,जिससे फसलों की स्थिति बेहतर बनें और किसानों के चेहरे पर खुशहाली दिखाई दे। उन्होंने किसानों से कहा कि अगर आफत आ भी जाये, तो वे किसी भी तरह की चिंता नहीं करें, शिवराजसिंह चौहान अभी जिंदा है,उन्हें हर आफत से बाहर निकाल लायेंगे। संकट से उन्हें उबार दिया जायेगा। हम किसानों के हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं। धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। मैं पूरे प्रदेशवासियों के परिवार का सदस्य हूं। आपका सुख मेरा सुख है, मेरा दुख आपका दुख है।
उन्होंने नई घोषणा करते कहा कि ऐसे परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना से छूट गये हैं,उन्हें पक्के मकान बनाकर देने के लिये मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जहाँ एक ओर आवासहीनों को मकान बनाने के लिये पट्टे दिये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 44 लाख मकान बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनके बिजली बिल अधिक आये हैं,उनके बिल शिविर लगाकर जीरो किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सड़क,बिजली,पानी की भरपूर व्यवस्था की गयी है। सिंचाई की नई-नई योजनाएँ बनाकर किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाया जा रहा है। सिंचाई योजनाओं का जाल फैलाया जा रहा है। सड़कों का भी जाल बिछाया गया है। प्रदेश में पानी,कोयला और सौर उर्जा से बिजली बनाई जा रहे हैं। खण्डवा जिला बिजली का बड़ा हब बन गया है। यह देश का ऐसा पहला जिला है,जहाँ पानी,कोयला और सौर उर्जा से बिजली बनाने की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई गति दी गयी है। हर जरूरतमंद परिवार को नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुये कहा कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने की बड़ी योजना है। हमने अभी रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों के खातों में ढ़ाई सौ रूपये दिये हैं, उन्हें हर महिने एक हजार रूपये की राशि देने की व्यवस्था भी की है। बालिका शिक्षा का प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी,लैपटॉप और साइकिलें दी जा रही हैं। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 हजार रूपये और मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी 6 हजार रूपये की राशि इस तरह किसानों को बारह हजार रूपये प्रतिवर्ष देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। हम जो बोलते हैं,तय करते हैं,वह करते भी हैं।
सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के नए आयाम तय किए गए हैं। गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल तथा पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक देवेन्द्र वर्मा ने किया।