दतिया में बहेगी निरंतर विकास की गंगा : मंत्री डॉ. मिश्रा

Shivani Rathore
Published on:
narottam mishra

भोपाल : दतिया जिले में विकास की गंगा अनवरत रूप से बहती रहेगी। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्राम कुरथरा में 1 करोड़ 3 लाख 45 हजार की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर गौ-पूजन कर उसे चारा खिलाया और करीब 28 लाख की लागत से निर्मित गौ-शाला का शुभारंभ भी किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम कुरथरा में 89 लाख 87 हजार रुपए की लागत के 10 निर्माण एवं विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ ही 13 लाख 58 हजार रुपए की लागत के तीन निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। गृह मंत्री ने मेढ़ बंधान योजना के तहत् 22 हितग्राहियों को 7 लाख 25 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हाई स्कूल भवन के लिए भी अगले वर्ष राशि उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।