MP News : मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिले सूखे की मार झेल रहे हैं। पिछले 1 महीने से कई जिलों में बारिश नहीं हुई है। इस वजह से खेतों में खड़ी फैसले सूखने की कगार पर आ गई है। ऐसे में किसान काफी ज्यादा चिंतित है और सरकार से सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्र के विधायकों द्वारा भी सीएम शिवराज को पत्र लिख अवगत करवाया जा रहा है।
बारिश नहीं होने की वजह से खुद मुख्यमंत्री काफी ज्यादा परेशान है हाल ही में उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में अच्छी बारिश के लिए पूजा अर्चना भी की थी। किसने की स्थिति को देखते हुए विपक्ष की कांग्रेस सरकार भी बीजेपी को घेरती हुई नजर आ रही है। अब हाल ही में आगर मालवा जिले के कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा सीएम शिवराज को लेकर एक विवादित बयान दिया गया है।
किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े में कहां है कि फसलों का किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो हम सीएम शिवराज सिंह की ऐसी हालत करेंगे इसके बारे में उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। कांग्रेस विधायक का यह विवादित बयान सामने आने के बाद से ही विवाद पैदा हो गया है इतना ही नहीं अब यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को भी जिले में नहीं घुसने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले 1 महीने से बारिश नहीं हुई है, जिसकी वजह से फसल खराब होने की स्थिति में है। किसान काफी ज्यादा चिंतित है और अब सभी प्रदेश की भाजपा सरकार से सर्वे कर फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए जा रहे हैं। बता दें कि, मंगलवार को कांग्रेस के बैनर तले सैकड़ो किस कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया।