भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने के लिए आज मध्यप्रदेश के मंडला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए 150 प्लस सीट आने वाले चुनाव में जितने की घोषणा की है, इस दौरान उन्होंने मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के कार्यकाल के बारे में जानकारी साझा करते हुए उनकी काफी तारीफ की।
इतना ही नहीं दौरान उन्होंने एक बार फिर विपक्ष पर जमकर निशाना सदा और 15 महीने के कार्यकाल को बंटाधार बताया उन्होंने कहा कि इस दौरान विपक्ष ने कई योजनाओं को बंद कर दिया। जिससे आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाया इस दौरान उन्होंने पेसा कानून के बारे में भी जानकारी साझा की।
अपने संबोधन में गृहमंत्री ने लाडली बहन योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए काफी कुछ किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान यहां भी कहा कि 25 सितंबर को सभी को पता चल जाएगा कि एक बार फिर मध्यप्रदेश में डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों की साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
प्रदेश की भाजपा सरकार जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से प्रदेश की आदिवासी जनता को साधने की कोशिशें में लगी हुई है। ऐसे में आज गृह मंत्री ने भी आदिवासियों से जुड़ी कई योजना के बारे में जानकारी साझा की और विपक्ष पर हमला बोला। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस दौरान सभी को याद दिलाया कि उन्होंने जो घोषणा की थी उन्हें पूरा कर दिया है।
उन्होंने मंडला में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है इस दौरान उन्होंने एक बार फिर 4:30 सो रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही है और आयुष्मान कार्ड को लेकर भी उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देश में नंबर वन रहा है। साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर अभी से भी राजनीतिक पार्टियों वोटरों को साधने में लगी हुई है। प्रदेश की भाजपा सरकार जन आशीर्वाद की यात्रा निकालते हुए सभी को साध रही है।