Weekly Numerology 05 September 2023: वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया हैं। अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया हैं। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया हैं
हर मनुष्य अपनी एक निश्चित जन्म दिनांक, राशि, भाग्यांक, मूल्यांक, समय पहर, तिथि लेकर पैदा हुआ हैं। वहीं हिंदू धार्मिक शास्त्र में हर एक कार्य ज्योतिष विद्वानों द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं।अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता हैं। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं। आज हम जानेंगे 5 सितंबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।
मूलांक 1
मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला हैं। धन के अकस्मात लाभ से आपके धन धान्य के भंडार भर जाएंगे। अपने मित्रों संग कोई बड़ी पार्टी का आयोजन कर सकते है। जिससे आपका थोड़ा धन व्यर्थ खर्च हो सकता हैं। साथ ही आज का आपका आधा समय बाहर घूमने में और एन्जॉय करने में व्यर्थ होगा। आज आपकी किसी पडोसी से अनबन हो सकती हैं।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों के जीवन में एक बार फिर अच्छी नौकरी के नए और बड़े अवसर प्रदान होंगे। जिनका लाभ उठाने में आप सफल भी होंगे। आज आप जमीन और भूमि विवाद से अपनी दुरी बनाए रखें अन्यथा आप पर कोई बड़ा इल्जाम लग सकता हैं। प्राइवेट नौकरी वालों को कोई बड़ा पैकेज मिलने के आसार बन रहे हैं। आज थोड़ा सतर्क रहना आपके लिए जरुरी हैं।
मूलांक 5
मूलांक 5 वाले जातकों को आज धन के व्यय से बचना चाहिए। अपने कार्यक्षेत्र पर विशेष ध्या दें अन्यथा आपको जल्द ही धन का अभाव महसूस होने लगेगा। साथ ही आप अपना मूड ठीक करने के उद्देश्य से आप अपनी फॅमिली के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। जिससे आपके और परिवार के बीच घनिष्ठता बढ़ेगी और आपके संबंध सुधरेंगे। साथ ही आपस में स्नेह का विस्तार होगा।