शैल्बी के सीनियर फायर सेफ्टी ऑफिसर शंकर को मुंबई में मिला बेस्ट फायर फाइटर एवं बेस्ट सेफ्टी प्रोफेशनल अवार्ड

RitikRajput
Published on:

इंदौर, 03 सितम्बर 2023। मुंबई के होटल ताज पैलेस में 1 सितम्बर 2023 को सेफ इंडिया हीरो प्लस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में इंदौर के शैल्बी हॉस्पिटल के सीनियर फायर सेफ्टी ऑफिसर श्री शंकर पुरी गोस्वामी को बेस्ट फायर फाइटर एवं बेस्ट सेफ्टी प्रोफेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के श्रम मंत्री  सुरेश खाड़े और मुंबई के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष वारिक निदेशक महाराष्ट्र अग्निशमन सेवा और सीएफओ एमआईडीसी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया।

शैल्बी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक जोशी ने इस अवसर पर कहा “शैल्बी हॉस्पिटल चिकित्सा सुविधाओं के अलावा भी हॉस्पिटल में सारी सावधानियां बरतता है, जिसके लिए हमारे पास एक दक्ष टीम मौजूद है। हमें गर्व है कि शैल्बी के फायर फाइटर को ये सम्मान मिला, हम अवार्ड पाने वाले सीनियर फायर सेफ्टी ऑफिसर शंकर को पूरे शैल्बी परिवार की ओर से शुभकामनाएं देते हैं।”

अवार्ड पाने वाले शैल्बी हॉस्पिटल के सीनियर फायर सेफ्टी ऑफिसर शंकर पुरी गोस्वामी ने कहा “मुझे बेहद ख़ुशी है कि ये अवार्ड मुझे मिला, मैं शैल्बी की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उनका मुझे पूरा सहयोग मिला, यहाँ फायर सेफ्टी के सारे उपकरण मौजूद है, इससे पहले भी मुझे शैल्बी में रहते हुए ही फायर सेफ्टी नॅशनल बिल्डिंग कोड के मेंटेनेंस एवं इंस्टालेशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।”