रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म में मध्य प्रदेश बोर्ड के दो ग्रामीण पर्यटनों को मिलेगा अवार्ड, इस दिन नवाजा जाएगा

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 3, 2023

MP Tourism : मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ग्रामीण पर्यटन ने एक बार फिर से इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म यानी आईसीआरटी के रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2023 में अपना वर्चस्व बनाया हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के दो ग्रामीण पर्यटनों को अवार्ड से दिया जाने वाला हैं। दरअसल नई दिल्ली में 30 सितंबर को आयोजित होने वाले रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2023 में मध्य प्रदेश के पन्ना के मंडला और छिंदवाड़ा के सबरवानी को अवार्ड से नवाजा जाने वाला हैं। आपको बता दें कि अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम बीएलटीएम ट्रेड शो के दौरान की किया जायेगा।

इन श्रेणी के लिए मिलेगा अवार्ड

आने वाले समय में मध्यप्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अग्रणी बनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं। अभी पन्ना के मंडला और छिंदवाड़ा के सबरवानी को उनकी अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड दिया जाने वाला हैं।

जानकारी के अनुसार पन्ना के मंडला को सार्थक संबंधों और स्थानीय सोर्सिंग, शिल्प और भोजन के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में जोड़ा गया। इतना ही नहीं बल्कि छिंदवाड़ा के सबरवानी को प्रकृति में सर्वोत्तम श्रेणी मिली है इसलिए रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2023 के लिए इन दोनों पर्यटकों का नामांकन इस फंक्शन के लिए किया गया हैं।

अवार्ड सेरेमनी को 4 भागों में बाटा गया

सूत्रों के अनुसार यह जानकारी पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला द्वारा दी गई हैं। उन्होंने सभी अधिकारीयों और सहभागियों को बधाई देते हुए और खुशी जताते हुए कहा, आगे कोशिश करते हुए मध्यप्रदेश को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सबसे आगे लाने की बात कही हैं।

आपको बता दे, इस अवार्ड सेरेमनी को 4 भागों में बाटा गया है। ऐसे में आईसीआरटी भारत पुरस्कार के लिए छह श्रेणियां शामिल की गई है जो प्लास्टिक कचरे के निपटान के लिए सर्वोत्तम, बेस्ट फॉर मीनिंगफुल कनेक्शन, स्थानीय सोर्सिंग, शिल्प और भोजन के लिए सर्वश्रेष्ठ, जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना, विविधता और समावेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ, प्रकृति-सकारात्मक पर्यटन के लिए सर्वोत्तम हैं।