इंदौर : भारत सरकार द्वारा आगामी 27 28 सितंबर 2023 को इंदौर शहर में आयोजित स्मार्ट सिटी अवार्ड के संबंध में आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में भारत सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटी कुणाल कुमार एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर ईलैया राजा टी, आयुक्त हर्षिका सिंह एवं अन्य विभाग अधिकारी के साथ बैठक ली गई।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भारत सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटी कुणाल कुमार का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया एवं उन्हें इंदौर शहर के विकास कार्यों के संबंध में नागरिक पत्रिका भी भेंट की गई।