IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हाई वोल्टेज मुकाबला आज श्रीलंका में खेला जा रहा है जहां टॉस जीत कर भारतीय टीम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच की शुरुआत में पानी ने थोड़ी देर के लिए खलल डाला। लेकिन इसके बाद मैच दोबारा चालू हो गया।
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और एक के बाद एक भारतीय टीम को झटका लगना शुरू हो गए। रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए ईशान किशन ने पारी को संभालते हुए काफी शानदार 82 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया।
इशान किशन का साथ हार्दिक पांड्या देते हुए नजर आए। उन्होंने भी अपनी पारी में 87 रन बनाएं। रविंद्र जडेजा भी अपनी पारी में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन शुरुआत जिस तरह से भारतीय टीम की हुई थी ऐसा माना जा रहा था कि 200 रन बनाना भी मुश्किल हो जाएगा लेकिन दोनों बल्लेबाजों की सूझबूझ से टीम का स्कोर 266 रन तक पहुंचा। भारतीय टीम पारी के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।
पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर शाहीन शाह अफरीदी द्वारा काफी शानदार गेंदबाजी की गई। उन्होंने चार विकेट चटकाए। इतना ही नहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रऊफ ने अपने स्पैल में चार विकेट चटकाए। नसीम ने भी अपनी गेंदबाजी से तीन विकेट चटकाए एक के बाद एक झटके की वजह से भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।