मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, अब महीने के हिसाब से अतिथि शिक्षकों को मिलेगा फिक्स मानदेय, 68 हजार कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब दो ही महीने बचे है। ऐसे में प्रदेशवासियों को शिवराज सरकार द्वारा कई नई सौगातें दी जा रही। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को भी बड़ी सौगात दी है। बता दे कि,शनिवार को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षकों का महापंचायत आयोजित किया। जिसमें प्रदेश भर के 10 हजार से ज्यादा अथिति शिक्षक शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह भी इस महापंचायत में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है।

सीएम ने कहा कि, अब अतिथि शिक्षकों का वेतन दोगुना किया जाएगा। साथ ही सीएम ने कहा कि महीने की एक निश्चित तारीख को सैलरी मिलेगी। नियमित करने के लिए पात्रता परीक्षा होगी।

अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, “पिछली सरकार ने शिक्षा की व्यवस्था ठीक करने के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाए थे। गुरुजी, शिक्षा कर्मी और बाद में अतिथि शिक्षक फंस गए थे।

सीएम ने आगे कहा, मैं आपके योगदान को कभी भुला नहीं सकता। जब रेगुलर शिक्षक नहीं थे तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया। मुझे प्रसन्नता हो रही है कि, अधिकांश अतिथि शिक्षकों ने अपनी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी पूरी की है। आप वो हैं जिन्होंने शिक्षा की गाड़ी को आगे बढ़ाई है।