Indore News: कोरोना संक्रमण पकड़ रहा अपनी रफ़्तार, आज भी 300 के पार आए नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 20, 2021
Corona

इंदौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. नये पाजीटिव और मौजूदा पाजीटिव, दोनों में और बढ़ोतरी हो गई है. इंदौर में लगातार दूसरे दिन तीन सौ पार नये संक्रमित मामले सामने आए है. वहीं भोपाल में 245 के करीब नये संक्रमित, वहीं आज 211 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है.


बता दें कि मौजूदा पाजीटिव भोपाल1,495 , जबलपुर401, उज्जैन 276 ग्वालियर 225,रतलाम 222,छिंदवाड़ा 183,बैतूल181,खंडवा 116,सागर 109,खरगोन 108,मंदसौर 67,सीहोर64,राजगढ़65. आज म.प्र .में 20,770टेस्ट 19,630नेगेटिव, म.प्र.में कुल 60,96,867टेस्ट, इंदौर में आज 4,416टेस्ट3,996नेगेटिव,317पाजीटिव,84रिपीट पाजीटिव आए हैं

दूसरी ओर आज 3,990 सैंपल और 427 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए है. अब तक कुल 8,82,389टेस्ट हो चुके हैं. मध्यप्रदेश शासन ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आगामी आदेश तक हर रविवार को लाकडाउन लागू कर दिया है. यह आज यानी शनिवार रात10बजे से सोमवार सुबह 6बजे तक रहेगा। इसके अलावा 31मार्च तक सभी स्कूल और कालेज भी बंद कर दिए गए हैं.