MP में भाजपा को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 1, 2023

MP News: एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर जो शोरों से तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं। शिवपुरी के कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बाद अब नर्मदा पुरम से बीजेपी के पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है।


आपको बता दें, उन्होंने नाराजगी जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई हैं। वे बीजेपी से दो बार विधायक रह चुके हैं। पूर्व विधायक गिरिजा शंकर ने शुक्रवार को नर्मदा पुरम के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जहां उन्होंने भाजपा के नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से ज्यादा समय से पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले के प्रभारी से कोई पूछ परख नहीं कर रहा है वह अक्सर सोचा करते थे कि उन्हें संगठन से इस बारे में बातचीत करनी चाहिए, लेकिन संगठन में कोई भी नहीं था जो सुनता। जैसे ही यह खबर सामने आई कि वह इस्तीफा दे रहे हैं उनकी परवाह करने वाले लोग उनसे मिलने उनके घर आने लगे हैं।