‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों की मुंबई में मीटिंग होने जा रही है। विपक्षी प्रमुख विपक्षी दल 31 अगस्त और 1 सितंबर को आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी मोहर लगा सकती है। आपको बता दें, नेताओं के मुंबई पहुंचने का सिलसिला बुधवार से जारी है। वही मुंबई एयरपोर्ट पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाके के साथ स्वागत किया।
बैठक में पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ मीटिंग रखी थी इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के सभी बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं। जिसमें गठबंधन का लोगो और झंडा जारी किया जा सकता है।
#WATCH | On INDIA alliance meeting, Uddhav Thackeray faction leader Aaditya Thackeray says “The way BJP is targetting us, shows that they are scared of the INDIA alliance and our victory. Their hatred is for the country & constitution, and we will not let them win…The BJP has… pic.twitter.com/BICIdwxYhH
— ANI (@ANI) August 31, 2023
इस बीच शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह हमारे इंडिया गठबंधन पर हमला बोल रहे हैं इससे साफ होता है कि वह हमसे डरे हुए हैं। देश के संविधान के प्रति नफरत करते हैं और हम उन्हें चुनाव में जितने नहीं देंगे।
आपको बता दें, इंडिया की बैठक में शामिल होने वाले मुंबई पहुंचे सभी नेताओं को उद्धव ठाकरे रात्रि भोजन देंगे। तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, सीपीआई के सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।