MP

गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक से पहले राहुल गांधी और अभिषेक बनर्जी के बीच हुई मीटिंग, जानें वजह

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 31, 2023

‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों की मुंबई में मीटिंग होने जा रही है। विपक्षी प्रमुख विपक्षी दल 31 अगस्त और 1 सितंबर को आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी मोहर लगा सकती है। आपको बता दें, नेताओं के मुंबई पहुंचने का सिलसिला बुधवार से जारी है। वही मुंबई एयरपोर्ट पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाके के साथ स्वागत किया।

बैठक में पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ मीटिंग रखी थी इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के सभी बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं। जिसमें गठबंधन का लोगो और झंडा जारी किया जा सकता है।

गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक से पहले राहुल गांधी और अभिषेक बनर्जी के बीच हुई मीटिंग, जानें वजह

 

इस बीच शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह हमारे इंडिया गठबंधन पर हमला बोल रहे हैं इससे साफ होता है कि वह हमसे डरे हुए हैं। देश के संविधान के प्रति नफरत करते हैं और हम उन्हें चुनाव में जितने नहीं देंगे।

आपको बता दें, इंडिया की बैठक में शामिल होने वाले मुंबई पहुंचे सभी नेताओं को उद्धव ठाकरे रात्रि भोजन देंगे। तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, सीपीआई के सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।