दुनियाभर में डाउन हुआ व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम, ट्विटर पर मचा हंगामा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 20, 2021

नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम कल यानी शुक्रवार को दुनियाभर में करीब 40 मिनट तक के लिए डाउन हो गए. जिसके चलते करोड़ो यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह करीब 10.58 बजे से 11 बजकर 40 मिनट तक डाउन रहा.


बता दें कि इस परेशानी के चलते कई यूजर्स नया पोस्ट नहीं देख पा रहे थे और न ही कोई पोस्ट कर पा रहे थे. दूसरी ओर ट्विटर पर इन परेशानी को लोगो ने शेयर करना शुरू किया. जिसके चलते व्हाट्सऐप डाउन ट्रेंड करने लग गया. व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में आ रही परेशानी को लेकर अब तक कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

https://twitter.com/jenny_thisis/status/1372967113460125696

वहीं, शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट से व्हाट्सऐप को 15 मई से प्रभावी होने जा रही उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने से रोकने की अपील की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली एक याचिका के जवाब में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में यह कहा.