Video: तमिलनाडु में दिखा राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, शेफ बन फैक्ट्री में बनाई चॉकलेट

Deepak Meena
Published on:

Rahul Gandhi Video: रविवार को कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। हमेशा अपने भाषण को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी फैक्ट्री में चॉकलेट बनाते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान शेफ की तरह कपड़े भी पहने।

राहुल गांधी का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है फैक्ट्री में राहुल गांधी कैंडी बनाते हुए नजर आए। दरअसल, राहुल गांधी रविवार को तमिलनाडु के ऊटी में चॉकलेट बनाते हुए नजर आए। लोगों ने पहली बार राजनीति से हटके राहुल गांधी का हुनर देखा।


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स के साथ में राहुल गांधी चॉकलेट बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह भी शेफ के लिबास में नजर आए और चॉकलेट बनाने हुए दिखाई दिए। वह महिलाओं से पूछते हैं, ‘मैं तमिल में बताओ कैसे कहूं?’ राहुल गांधी ने अपनी छोटी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का भी जिक्र करते हुए कहा ‘आपको मेरी बहन को यहां बुलाना चाहिए।’