जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में शनिवार को तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई लोगों ने डूबते हुए बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन इसके बावजूद भी बच्चों को नहीं बचाया जा सका। कड़ी मेहनत के बाद बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और फौरन अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया।
लेकिन जब तक दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे। यह पूरा मामला परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बीजाटोला निवासी मयंक कोदे उम्र 8 साल तथा पुष्पेंद्र दौने उम्र 7 साल की डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खेल रहे थे और खेलते हुए दोनों कीचड़ में गंदे हो गए ऐसे में दोनों मोरम की खदान में बने तालाब में नहाने चले गए।
दोनों बच्चे तालाब में गहरे पानी में चले गए हालांकि आसपास मौजूद लोग तालाब में बच्चों को डूबता देख कूड़े और उनको बचाने की कोशिश की कड़ी में छक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकल गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और उन मौके पर पहुंची।