आज भारत पहुंचेंगे अमेरिकी मंत्री लॉयड ऑस्टिन, राजनाथ सिंह से करेंगे इन मुद्दों पर चर्चा

Mohit
Published on:

नई दिल्ली : कई महीनों से चीन के साथ भारत की चली आ रही तनातनी के बीच अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन आज से तीन के दौरे पर भारत आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्ता में आने के बाद पहली बार कोई अमेरिकी मंत्री भारत आ रहे है. इस ख़ास मौके पर अमेरिकी मातृ से राजनाथ सिंह और एनएसए से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रखना सहयोग को मजबूत करने पर विचार करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका रक्षा मंत्री आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे. शनिवार की सुबह सुबह लॉयड ऑस्टिन सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देंगे. इसके बाद लॉयड ऑस्टिन और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी.