कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब समय पर होगा सैलरी का भुगतान, इस दिनांक से अकाउंट में आएगी धनराशि

Simran Vaidya
Published on:

Employees honorarium, Honorarium Hike : लाखों कर्मचारियों के लिए एक बार फिर राज्य सरकार ने सौगात देने की योजना बना ली हैं। जिसका बंदोबस्त बड़े जोरों शोरों के साथ किया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत उन्हें टाइम पर सैलरी का पेमेंट किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें अन्य दूसरी फैसिलिटी भी मुहैया कराई जाएगी। वहीं कार्य के बदले अन्य काम करने पर उन्हें एक्स्ट्रा मानदेय का भी फायदा दिया जाएगा। इस विषय में एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

कर्मचारियों को डेट से पहले सैलरी दे दी जाएगी

वहीं हिमाचल सरकार द्वारा बड़ी योजना बना ली गई है। इसके अंतर्गत अब शासकीय विद्यालयों में मिड डे मील कर्मियों की सहूलियत को लेकर एजुकेशन विभाग द्वारा प्रभाव दिखाया गया है। वहीं जारी ऑर्डर में साफ़ किया गया है कि मिड डे मिल कर्मचारियों को उनके पगार का पेमेंट प्रत्येक माह की 7 दिनांक को जारी करना निर्धारित किया जाए। इसके साथ ही अब कर्मचारियों को 7 दिनांक से पूर्व पगार का पेमेंट किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मिड डे मिल कर्मचारियों से बच्चों का फ़ूड तैयार करने के अतिरिक्त विद्यालय से अन्य कार्य न करवाने के भी ऑर्डर दिए गए हैं।

शिक्षा निदेशालय ने अपना नोटिफिकेशन में साफ़ किया गया है कि मिड डे मील कर्मचारी को किसी भी तरह से प्रताड़ित किए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रारंभिक और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि निदेशालय की तरफ से जारी ऑर्डर का विद्यालयों में पालन करवाया जाएगा। जिले के स्कूल में मिड डे मील से संबंधित बंदोबस्त दुरुस्त है लेकिन नियम में उल्लंघन की बात आती है तो इस पर रूल्स के अंतर्गत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एक्स्ट्रा मानदेय का पेमेंट किया जाएगा

निदेशालय की तरफ से एक बेहद इम्पोर्टेन्ट ऑर्डर जारी कर दिया गया हैं। जिसमें साफ़ किया गया है कि कर्मचारियों से खाना, आहार बनवाने के अतिरिक्त विद्यालय के दूसरे कोई भी काम न करवाए जाए। यदि मिड डे मील से संबंधित राशन लाने के लिए उचित दाम की दुकान और गैस सिलेंडर मंगवाने के लिए एजेंसी भेजा जाता है तो इसके लिए रूल्स के अंतर्गत उन्हें मानदेय का पेमेंट किया जाएगा।