महाराष्ट्र : अब मॉल में एंट्री से पहले होगा कोरोना टेस्ट, सरकार ने लिया ये फैसला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 19, 2021
corona testing

देशभर में फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी पकड़ रहा है. इसी बीच दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में 39,726 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई है कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा तेज हो सकती है। बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में 22 मार्च से मॉल में एंट्री से पहले हर एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा। दूसरी ओर महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 25833 नए मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हो चुकी है.


दूसरी ओर पंजाब में भी कोरोना का संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जालंधर और लुधियाना में आज रात से नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा नागपुर में देखने को मिल रहा है. गुरुवार को नागपुर में 3,796 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 1,277 मरीज ठीक भी हुए और 23 मरीजों की मौत भी हो गई.