MP में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 26, 2023

Shivraj Cabinet : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख अब पास में ही है, ऐसे में लंबे समय से इंतजार के बाद आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो गया है। शिवराज मंत्रिमंडल में शनिवार को 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया। तीनों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई।

बता दें कि, अभी तक मुख्यमंत्री के साथ 30 मंत्री थे, जबकि कुल मंत्री पद मुख्यमंत्री समेत 35 थे। अब बचे हुए 4 पद में से 3 मंत्रियो ने आज शपथ ले ली है। व अभी भी एक पद खाली हैं। नए मंत्रियों में महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने आज मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि इन नए मंत्रियों को कामकाज का सिर्फ डेढ़ माह का वक्त ही मिलेगा।

MP में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ

शुक्रवार रात को, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन परिसर में राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की, जिसका मुख्य उद्देश्य मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा थी। इस दौरान, दोनों नेताओं के बीच लगभग 10 मिनट की गहराई से चर्चा हुई।

इससे पहले,जब शुक्रवार को शाम को जबलपुर में मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछा गया कि क्या रात्रि 8 बजे तक मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात चल रही है और कौन-कौन सदस्य शपथ ले रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए उत्तर दिया, “मैं भी आपके साथ ही यह समाचार सुन रहा हूँ।