Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में एक 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस की टीम तालाब में युवक को तलाश रही थी। जिसके 14 घंटे बाद युवक का शव मिला। घटना की जानकारी में पाया गया कि युवक कबड्डी खेलने के बाद गांव के मंदिर के पास तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह तालाब के दलदल में फस गया।
दरअसल, गुरुवार शाम को सूरजपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में प्रशांत नामक युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब के पास कबड्डी खेल रहा था। कबड्डी खेलने के बाद वह तालाब में नहाने चला गया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने की वजह से उसका वह दलदल के अंदर फस गया और पानी में डूब गया।
वहां पर मौजूद दोस्त ने प्रशांत को बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सब ने मिलकर प्रशांत को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को तुरंत बुलाया गया।
गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद मुश्किल से प्रशांत के शव को करीब 14 घंटे बाद तालाब से ढूंढ कर निकला गया। पुलिस जानकारी जुटाकर इस मामले की कार्यवाही कर रही है।