इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह, व सूचना, प्रौद्योगिकी व योजना प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जबलपुर से प्रदेश की विभिन्न अनाधिकृत कालोनियों में अद्योसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदान हेतु सु-राज कालोनी योजना का शुभारम्भ किया गया। मान. मुख्यमंत्री उपस्थिति में आयोजित सु-राज कालोनी योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का इंदौर के जाल सभागृह में लाईव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, सभापति मुन्ना लाल यादव द्वारा इंदौर की 31 अनधिकृत कॉलोनी में विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं भवन अनुमति प्रदान करने के पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, महापौर प्रतिनिधि भारत पारीख, महापुर परिषद सदस्य राजेश उदावत, राजेंद्र राठौड़, राकेश जैन, नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद कमल वाघेला, मुद्रा शास्त्री, कंचन गिदवानी, लक्ष्मी गौहर, संध्या यादव रूपाली पेढारकर, अन्य पार्षदगण, अपर आयुक्त मनोज पाठक एवं बड़ी संख्या में कॉलोनी के रहवासी एवं अन्य उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर जिस प्रकार से स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर है उसी क्रम में विगत दिवस इंदौर वायु गुणवत्ता मैं देश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है और आज इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट में इंदौर स्मार्ट सिटी में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महापौर भार्गव ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश एवं शहर की 31 अवैध कालोनियों को वैध करने की कार्रवाई की जा रही है। निगम द्वारा एक कॉलोनी में पूर्व में से ही निगम द्वारा सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही थी।
महापौर भार्गव ने कहा कि निगम परिषद के गठन के दौरान के संकल्प पत्र में 100 कॉलोनियों को वैध करने का संकल्प लिया गया था, और आज 31 अनधिकृत कॉलोनी में विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं भवन अनुमति प्रदान करने कार्य किया गया है इस प्रकार निगम परिषद के 1 वर्ष में ही हमारे द्वारा 131 अनधिकृत कॉलोनीयों के रहवासियों को आज भवन अनुज्ञा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन हेतु अनापत्ति प्रदान की गई है, इसी क्रम में आगामी माह मैं 8 से 10 अनाधिकृत कॉलोनियों को भी वैध करने की कार्रवाई की जाएगी।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के साथ ही इंदौर शहर के हजारों नागरिकों को आज सौगात मिल रही है, पूर्व में इंदौर शहर की 100 कॉलोनीयों को वैध करने के साथ ही शहर की 31 अनधिकृत कॉलोनी में विकास कार्यों के क्रियान्वन एवं भवन अनुमति प्रदान की जा रही है, किसके साथी शहर की अन्य कानूनी को भी नियमित करने की कार्रवाई की जा रही है।
विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि इंदौर शहर की अवैध कॉलोनी में लंबे समय से रह रहे रह वासियों को आज खुशी मिली है, अवैध कॉलोनी के दर्द को में जानता हूं, इसके बावजूद भी हमारे द्वारा ऐसी कॉलोनी में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी है अब ऐसी कॉलोनी में लोन भी मिलेगा और नक्शा भी पास होगा उसमें इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं महापौर को धन्यवाद देता हूं।
विधायक रमेश मेंदोला ने कहां की अवैध कॉलोनी का कलंक वहां के निवासी जानते हैं, लोन नहीं मिलता है और ना ही भवन अनुज्ञा की अनुमति मिलती है, माननीय मुख्यमंत्री एवं महापौर जी के अब तक प्रयास से इंदौर शहर की अवैध कॉलोनियों में विभिन्न सुविधाएं दी जाएगी, जिसके तहत रह वासियों को लोन सुविधा मिलेगी और उनके भवन अनुज्ञा की अनुमति भी मिलेगी।
विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं पूर्व आइडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा द्वारा भी प्रदेश के एसपी मुख्यमंत्री एवं महापौर जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि इंदौर शहर की 31 अनाधिकृत कालोनियोें जिनमें हरि सोसायटी ग्राम सिरपुर, अभिनंदन नगर एनेक्स ग्राम खातीपुरा सुखलिया, रूपेश यादव नगर ग्राम छोटी खजरानी, ब्रजनयनी कालोनी ग्राम लिम्बोदी, गणेश नगर सिरपुर, हरिओम कालोनी ग्राम बरदरी, अवंतिका नगर ग्राम टिगरिया बादशाह, बजरंगपुरा एवं न्यु बजरंगपुरा ग्राम टिगरिया बादशाह, आदर्श गणपति नगर ग्राम सुखलिया, गायत्री नगर पालदा, लालबहादुर शास्त्री नगर ग्राम चितावद, पंचशील नगर ग्राम मुसाखेडी, आलोक नगर मुसाखेडी, चौधरी पार्क कालोनी ग्राम मुसाखेडी, कमल नगर/पवनपुत्र नगर ग्राम मुसाखेडी, दीपक नगर पिपल्याहाना, अलकापुरी कालोनी ग्राम मुसाखेडी, महेश यादव नगर ग्राम बाणगंगा, श्याम नगर एनेक्स प्रथम ग्राम सुखलिया, श्याम नगर एनेक्स द्वितीय ग्राम सुखलिया, मनपसंद कालोनी सिरपुर, काशीपुरी कालोनी ग्राम सिरपुर, श्रीपति कंुज ग्राम कबीटखेडी, गौरव नगर ग्राम सुल्काखेडी, न्यु नगीन नगर ग्राम सिरपुर, रूप नगर न्यु गौरी नगर सेक्टर आई ग्राम सुखलिया गांव, जोशी कालोनी ग्राम कैलोद करताल, अभिषेक नगर विराट नगर के पास ग्राम मुसाखेडी, यादव नगर ग्राम मुसाखेडी, दुर्गा कालोनी मरीमाता चौराहा ग्राम कस्बा इंदौर, गजाधर नगर गुलमोहर के बगीचे के पास ग्राम चितावद सहित शहर की 31 अनधिकृत कॉलोनीयों के रहवासियों को आज भवन अनुज्ञा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा दिए गए।
मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम, 2021 के अंतर्गत अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अद्योसंरचना प्रदाय करने संबंधी प्रावधान की जानकारी ।
– दिनाक 31/12/2016 के पूर्व अस्तित्व में आयी अनाधिकृत कॉलोनियों का व्यापक सर्वेक्षण कर चिन्हित करना ।
– कॉलोनियों में नागरिक अधोसरंचना प्रदान करने की कार्यवाही हेतु प्रथमतः सबंधित पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी जाना ।
– अनाधिकृत कॉलोनियों के हितधारको से आपत्ति आमंत्रित करना, सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन कर दावे-आपत्ति की सुनवाई कर निराकरण करना ।
– संबंधित विभागों जैसे नजूल इन्दौर विकास प्राधिकरण, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल आदि से भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करना ।
– प्रारंभिक ले-आऊट के प्रारूप के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण कर ले-आऊट को अंतिम रूप देना ।
– अंतिम रूप दिये गये ले-आऊट के आधार पर विकास शुल्क का निर्धारण कर नागरिक अधोसंरचना प्रदाय किये जाने हेतु योजना तैयार करना ।
– अंतिम रूप दिये गये ले-आऊट के आधार अनाधिकृत कॉलोनियों में भवन अनुज्ञा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन प्रदान करना