महाराष्ट्र : नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, सामने आए 25,833 नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 19, 2021
corona virus

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. सरकार की कई कोशिशों के बाद भी हर दिन रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 12,764 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं जबकि 58 मरीजों की मृत्यु भी हो गई है.


दूसरी ओर पंजाब में भी कोरोना का संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जालंधर और लुधियाना में आज रात से नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा नागपुर में देखने को मिल रहा है. गुरुवार को नागपुर में 3,796 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 1,277 मरीज ठीक भी हुए और 23 मरीजों की मौत भी हो गई.

वहीं, एक बार फिर इंदौर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ 300 के करीब पहुँच गया है. 18 मार्च को इंदौर में 294 केस सामने आए है. बताया जा रहा है कि इससे पहले 15 मार्च को 264 नए संक्रमित पाए गए थे. वहीं मार्च के 17 दिनों में 3,440 पॉजिटिव पाए गए है. इसके साथ ही 199 लोग अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है. लेकिन उसके बावजूद भी मौजूदा पाजीटिव 1,865 हो चुके है। हालांकि आज इंदौर में कोई मौत नहीं हुई है.