मोदी-जिनपिंग ने ब्रिक्स समिट में मिलाया हाथ, UAE समेत 6 देशों को लेकर बोले मोदी – इनसे हमारे ऐतिहासिक रिश्ते

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 24, 2023

BRICS Summit 2023 : दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई 15वीं ब्रिक्स समिट के अंतिम दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाथ मिलाया। प्रेस कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत से पहले, दोनों नेताओं के बीच कुछ सेकंड की बातचीत भी हुई। इससे पहले, नवम्बर 2022 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने इंडोनेशिया में हुई G20 समिट में सीमा विवाद पर चर्चा की थी।

साथ ही, साउथ अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स समिट के डेक्लेरेशन में ब्राज़ील, भारत और साउथ अफ्रीका ने यूएन राजसभा में स्थायी सदस्यता की मांग की। प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद, मोदी ने इथियोपिया के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

मोदी-जिनपिंग ने ब्रिक्स समिट में मिलाया हाथ, UAE समेत 6 देशों को लेकर बोले मोदी - इनसे हमारे ऐतिहासिक रिश्ते

बता दे कि, अगली तारीखों में, ब्रिक्स संगठन में शामिल होने के लिए 6 नए देशों को न्योता दिया गया है। इनमें अर्जेंटीना, सऊदी अरब, UAE, मिस्र, इथियोपिया और ईरान शामिल हैं। ये नए सदस्य 1 जनवरी 2024 से ब्रिक्स के परमानेंट सदस्य बनेंगे। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने बताया कि पहले चरण की बैठक में इन देशों को संगठन की सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया है।

दरअसल मंगलवार की दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। वही इस दौरान पीएम साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल वाटरक्लूफ एयरबेस से मिलने गए। मंगलवार की शुरुआत में, भारतीय मूल की एक महिला ने उन्हें राखी बांधी और नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात भी की थी।