CM शिवराज के मंशा अनुरूप सितंबर मे होगा मेट्रो ट्रायल रन

bhawna_ghamasan
Published:
CM शिवराज के मंशा अनुरूप सितंबर मे होगा मेट्रो ट्रायल रन

मनीष सिंह, प्रबंध संचालक, सितंबर माह मे होने वाले मेट्रो ट्रायल रन के मद्देनजर कार्यों को लेकर अधिकारियों से निरंतर अपडेट ले रहे हैं l इसी कड़ी में इंदौर मेट्रो के लिए तीन कोच वाली पहली ट्रेन, Alstom कंपनी के सावली, वडोदरा, गुजरात स्थित यूनिट से आज इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है l जो इसी माह के अंत तक इंदौर पहुँच जाएगी l

भोपाल मे भी तीन कोच वाली एक ट्रेन 15 सितंबर तक पहुँच जाएगी l तीन कोच की मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे की लगभग 2.9 मीटर चौड़ाई, 22 मीटर लंबाई एवं ऊंचाई 5 मीटर होगी lअधिकारियों ने अवगत करवाया कि इंदौर पहुँचने उपरांत गांधीनगर डेपो मे “4-पॉइंट जेक” जो की आधुनिक तकनीक की मशीन है उससे ट्रेन को अनलोडिंग-बे पर अनलोड किया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है, साथ ही “Mock-Trial of Trailor for Movement” का भी सफल परीक्षण इंदौर शहर मे किया जा चुका है जिसमे रोड़ की चौड़ाई, ट्रेन का भार, रोड़ के मोड़/घुमाव इत्यादि की जांच सफलतापूर्वक की जा चुकी है l सिंह द्वारा निर्देश दिए की अनलोडिंग-बे पर सेफ़्टी संबंधी सभी तैयारियां कर ली जाएं एवं दिन-रात कार्य कर प्रयोरिटी रूट पर ट्रायल रन को सफलतापूर्वक करने का प्रयास करें l