अरुण गोविल ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, बोले-“ये देश राम का देश है”

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 18, 2021

नई दिल्ली: देश का सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला और टेलेविज़न के माध्यम से लोगों को रामायण के सभी किरदारों से इतनी अच्छी तरह अवगत कराने वाला रामानंद सागर का धारावाहिक “रामायण” और इस धारावाहिक में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल जिन्होंने अपनी अदाकारी से देश के घर-घर में प्रख्यात हुए थे, आज बीजेपी में शामिल हो गए है, विधानसभा चुनाव के पहले अभिनेता अरुण गोविल का बीजेपी में शमिल होना काफी अहम् बात है।


आज बीजेपी में विधिवत रूप से अरुण गोविल शमिल हुए है और आते ही उन्होंने पश्चिमबंगाल में छिड़ी सियासत में अपना तीर चला दिया है। अरुण गोविल ने पार्टी से जुड़ने के बाद ही बंगाल की cm और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है और कहा है कि “ममता बनर्जी को ‘जय श्रीराम’ के नाम से एलर्जी हो गई है, यह कोई नारा नहीं है, यह उद्घोष है जिसको लेकर हम जीते हैं।”

इतना ही नहीं अरुण गोविल जिन्होंने देश के सबसे बड़े धारवाहिक रामायण में खुद श्री राम का किरदार अदा किया था और आज पार्टी में जुड़ने के बाद ही उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि “प्रभु श्रीराम तो सभी के हैं, पूरे विश्व के हैं, कुछ लोग समझने को तैयार नहीं हैं, उनको समझना होगा, राम हमारे आदर्श हैं, उनका क्यों विरोध करना चाहते हैं? ये राष्ट्र निर्माण के लिये घातक होगा, ये देश राम का देश है।”