टमाटर की आवक में वृद्धि, अब कीमत 50-60 रुपए, आने वाले दो महीनों में इंदौर से निर्यात की संभावना

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 22, 2023

Tomato Price 50-60 Rupees Per Kg : एक महीने से बड़े टमाटर के दाम अब जल्द ही कम होने वाले हैं। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की सबसे बड़ी चोइथराम स्थित देवी अहिल्याबाई सब्जी मंडी में महाराष्ट्र के टमाटर की आवक शुरू हो गई है। जिससे अब टमाटर के भाव आधे से कम हो गए हैं। बता दे कि, देश के पश्चिमी हिस्से महाराष्ट्र में टमाटर की सबसे ज्यादा पैदावार होती है।

इंदौर में टमाटर महाराष्ट्र के आसपास के गांवों से पहुंच रहा है। अब रोजाना करीब 100 टन टमाटर इंदौर आ रहा है। जिससे खेरची भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो व थोक भाव 30 से 35 रुपए तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि, दिवाली तक मध्यप्रदेश के खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। जिससे टमाटर के भाव भी 19 से 20 रुपय किलो हो जाएंगे।

टमाटर की आवक में वृद्धि, अब कीमत 50-60 रुपए, आने वाले दो महीनों में इंदौर से निर्यात की संभावना

देवी अहिल्या सब्जी मंडी थोक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना हैं कि,एक माह पहले टमाटर की स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि रोजाना आवक करीब 30 टन रह गई थी। इस वजह से टमाटर के खेरची भाव डेढ़ सौ रुपए किलो तक पहुंच गए थे। अब आवक सुधरने से भाव कम हुए है।

अभी मालवा-निमाड़ के गांवों से टमाटर की आवक शुरू होना बाकी है। दिवाली तक आने लगेंगे इसके बाद भाव में और कमी आएगी।