Indore Metro Trial: इंदौर और भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम जोर-शोर से चल रहा है 24 घंटे वर्कर्स मेट्रो प्रोजेक्ट पर कम कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल और इंदौर में मेट्रो का ट्रायल करने को लेकर प्रशासन भी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहा है। बता दें कि, इंदौर में 15 सितंबर मेट्रो के ट्रायल के लिए तारीख तय की गई है।
जिस तरह से इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है इसको लेकर मेट्रो के एमडी मनीष सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि भोपाल से पहले इंदौर में मेट्रो ट्रायल हो जाएगा इसके लिए खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचेंगे। एक समय ऐसा था जब भोपाल में मेट्रो का कार्य इंदौर से कई गुना ज्यादा आगे चल रहा था।
लेकिन अब दिन रात वर्कर मेहनत कर रहे हैं। प्रशासन के अलावा इंदौर वासियों को भी मेट्रो का बेसब्री से इंतजार है। इतना ही नहीं अगले साल 2024 अप्रैल तक शहर वासियों के लिए मेट्रो पूरी तरह से चालू होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। इंदौर में मेट्रो का कार्य इतनी ज्यादा तेजी से चल रहा है कि दिन-रात मिलाकर 3000 से ज्यादा लोग कार्य कर रहे हैं।
हाल ही में इंदौर आए मेट्रो प्रोजेक्ट एमडी मनीष सिंह मेट्रो का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर तक मेट्रो ट्रायल रन को शुरू कर दिया जाएगा इतना ही नहीं 2 सितंबर तक मेट्रो के 25 इंदौर भी पहुंच जाएंगे। भोपाल की अपेक्षा मेट्रो के ट्रायल रन में इंदौर ने बाजी मार दी है यहां काफी तेजी से कार्य चल रहा है। एमडी मनीष सिंह ने कहा है कि तय समय पर काम पूरा होने का अनुमान है जो कि अपने आप में एक बड़ी मिसाल है।