सिंधिया के ‘जय विलास पैलेस’ में चोरों का धावा, प्रशासन-पुलिस में मचा हड़कंप

Ayushi
Updated on:

बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद और ग्‍वालियर के महाराज ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के जय विलास पैलेस में हाल ही में सेंधमारी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले जय विलास पैलेस में सेंधमारी होने के बाद इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बता दे, सेंधमारी के बाद पुलिस स्निफर डॉक के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार, सिंधिया राजवंश के जय विलास पैलेस परिसर में सेंधमारी को लेकर ग्‍वालियर के पुलिस अधीक्षक रत्नेश तोमर ने बताया कि बुधवार सुबह रानीमहल से बताया गया कि छत के रास्ते से होकर चोर महल के एक कमरे में घुसे।

सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस अधिकारी और पुलिस फोर्स के साथ श्वान दल और फोरेंसिंक टीम को मौके पर भेजा गया। इसके अलावा पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भाजपा सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के जय विलास पैलेस पहुंच कर सेंधमारी वाले हिस्‍से के फिंगरप्रिंट और जरूरी साक्ष्‍य जब्‍त कर लिए हैं। साथ ही महल से एक पंखा और कंप्यूटर सीपीयू चोरी होने की बात भी सामने आई है।