राहुल गांधी KTM 390 ड्यूक बाइक से पैंगोंग पहुंचे, फेसबुक पर PHOTOS शेयर कर बोले : मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 19, 2023

Rahul Gandhi Ladakh Visit : कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं। बता दे कि, शुक्रवार को लद्दाख के स्थानीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। साथ ही राहुल ने लेह में फुटबॉल मैच भी देखा था। आज शनिवार (19 अगस्त ) को वे राइडर लुक में दिखे। वे लद्दाख से पांगोंग त्सो लेक के लिए बाइक से रवाना हुए। उन्होंने रास्ते से कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। साथ ही फेसबुक पर लिखा कि, ‘पैंगोग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।

राहुल गांधी KTM 390 ड्यूक बाइक से पैंगोंग पहुंचे, फेसबुक पर PHOTOS शेयर कर बोले : मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल

राहुल गांधी KTM 390 ड्यूक बाइक से पैंगोंग पहुंचे, फेसबुक पर PHOTOS शेयर कर बोले : मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल

राहुल ने RSS पर साधा निशाना

राहुल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश के सभी संस्थानों में अपने लोग भर रहा है। उन्होंने कहा कि RSS ही भाजपा की वैचारिक जनक है, वही सब कुछ चला रही है। देश को 1947 में आजादी मिली और ये आजादी बनी रहे ये सुनिश्चित करने के लिए संविधान है। संविधान लागू करने के लिए ऐसे संस्थानों को स्थापित करना चाहिए जो संविधान के विजन को सपोर्ट करते हों। भाजपा और RSS सभी संस्थानों में प्रमुख जगहों पर अपने लोगों को तैनात कर रहे हैं।

राहुल का लद्दाख दौरा क्यों माना जा रहा हैं कांग्रेस के लिए अहम

लद्दाख कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। ऐसे में INDIA गठबंधन बनने के बाद से राहुल गांधी बीजेपी को टक्कर देने के लिए 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी लद्दाख से शुरू करना चाहते हैं। राहुल गांधी के LAC का दौरा करने के भी आसार हैं।

सूत्रों की माने तो, राहुल सोनम वांगचुक से भी मिल सकते है, जिन्होंने लद्दाख को छठी अनुसूची के तहत लाने के लिए दबाव बनाने के लिए इस साल जनवरी में गणतंत्र दिवस की शुरुआत में पांच दिवसीय पर्यावरण उपवास रखा था।