मिलेनियम बेबी केयर्स ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लांट पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Share on:

इंदौर. बेबीकेयर, वूमनकेयर, एडल्टकेयर हाइजीन प्रोडक्ट्स के अग्रणी निर्माता, मिलेनियम बेबीकेयर्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कंपनी के 100 से अधिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मिलेनियम बेबीकेयर्स हेल्थ और हाइजीन से संबंधित प्रोडक्टस की मैन्युफैक्चरिंग करता है, जिनमें बेबी डायपर्स, एडल्ट डायपर्स और सेनिटरी पैड्स आदि शामिल हैं। 2016 में स्थापित, मिलेनियम बेबीकेयर्स डाबर, पीरामल, मी मी, फैमिली केयर, मदर केयर और हिमालया जैसी कंपनियों के लिए ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स) सेवा भी प्रदान करती है। मिलेनियम बेबीकेयर्स हर उम्र के लोगों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है और स्वच्छता देखभाल को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।

रक्तदान शिविर के अवसर पर, मिलेनियम बेबीकेयर्स के प्लांट हेड, श्री सचिन जैन ने बताया कि ‘‘ब्लड डोनेशन कैम्प में फैक्ट्री की सभी यूनिट ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और स्वंतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। मिलेनियम बेबीकेयर्स काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और हम सितंबर 2024 तक नया प्लांट भी शुरू करने जा रहे हैं जिसकी उत्पादन क्षमता वर्तमान क्षमता की तीन गुनी होगी, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और 1000 – 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा ।

श्री सचिन जैन ने बताया कि ‘‘कंपनी उत्कृष्ट कॉरपारेट संस्कृति का पालन करते हुए अपने कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करती है। पर्यावरणीय मानकों का ध्यान रखते हुए, कम्पनी अपने हर प्रोडक्ट की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखती है और हर जरूरी प्रॉसेस फॉलो करती है। इसके अलावा, कंपनी समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प और स्वाथ्य सुरक्षा के लिए सैनिटरी पैड के इस्तेमाल के लिए जागरूकता कार्यक्रम जैसी सीएसआर गतिविधियों का भी आयोजन करती है।’’